सुंदरगढ़। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार-2024 के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में संयंत्र की विभिन्न इकाइयों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 25 नवंबर से 5 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की गई, जिसमें 8 विभिन्न श्रेणियों के कुल 232 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
ट्रेड्स में टर्नर, फिटर, हाइड्रोलिक्स तकनीशियन, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, सीओपीए और इंस्ट्रूमेंटेशन शामिल थे। प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों की कौशल क्षमताओं का मूल्यांकन करना और उनके ज्ञान को समृद्ध करना है।
गौरतलब है कि यह पुरस्कार वर्ष 2011-12 में कौशल को प्रोत्साहित करने और मान्यता देने के लिए आरंभ किया गया था। विजेताओं को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) कार्य-कौशल प्रतियोगिता में आरएसपी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।