एनटीपीसी में अभियंता दिवस का आयोजन

Spread the love

कहलगांव । एनटीपीसी लिमिटेड, कहलगांव के प्रशासनिक भवन के प्रेक्षागृह में 15 सितम्बर 2023 को भारत रत्न  एवं आधुनिक भारत के निर्माता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्म दिवस को अभियंता दिवस के रूप में मनाया गया ।  एन.पी.शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) समेत सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, एवं अभियंताओ ने   मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के तैल चित्र  पर माल्यार्पण कर सभी  अभियन्ताओं को शिल्पकार की संज्ञा देते हुए ‘अभियन्ता दिवस’ की शुभकामनाएं दी। ।

इस अवसर पर  एन.पी.शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) ने अपने सम्बोधन में भारत रत्न श्री एम0 विश्वेश्वरय्या को आधुनिक भारत का आर्किटेक्ट बताया, उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा  एवं अखंडता के साथ साथ सादगी जीवन  से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र, शिक्षा एवं औद्योगिक विकास में उनके आदर्शों  का अनुसरण करते हुए सभी उपस्थित अभियंताओं एवं अधिकारियों से उत्कृष्ट  भागीदारी करने की अपील की जिससे हम  समृद्ध राष्ट्र  के साथ  साथ एनटीपीसी  जैसी  संस्थान को भी  सर्वोत्कृष्ट  स्थान दिलाने में कामयाब हो सकेंगे। भारत रत्न विश्वेश्वरैया के जीवन दर्शन पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म भी  प्रेक्षागृह में  दिखाई गई। साथ ही मुख्य अतिथि   एन.पी.शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव)  ने  सभी  महाप्रबंधकगण विभागाध्यक्षगण, अभियंताओ एवं यूनियन तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधिगनो के साथ केक काटकर ‘अभियन्ता दिवस’  को यादगार बनाया । इस अवसर पर  संजीव कुमार साहा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम),  बी॰ राजेन्द्र कुमार, महाप्रंधक (प्रचालन),  राकेश चौहान, महाप्रबंधक (एफ़जीडी)  सौरव शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एवं यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में  उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.