भागलपुर। एनटीपीसी कहलगांव में ऊर्जा के महत्व और ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2023 हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया। ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह का शुभारम्भ प्रशासनिक भवन नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में एन.पी.शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) द्वारा किया गया।
श्री शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव), अजय शर्मा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), बी. राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) और चंद्राशीष घोष दस्तीदार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) ने ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता पैदा करने के विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होने ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भावी पीढ़ियों के लिए ऊर्जा की बचत, नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना, छोटे बदलावों के माध्यम से दैनिक जीवन में ऊर्जा-बचत प्रथाओं का उपयोग करना आदि जैसे मूल्यवान इनपुट दिए ।
ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान ऊर्जा दक्षता प्रबंधन समूह (ईईएमजी) ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों, महिलाओं, सीआईएसएफ और कर्मचारियों के बीच निबंध, प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग और भाषण जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एन.पी.शाहर परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) ने ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिता के विजेताओं को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित करते हुए उन्हें पुरस्कार प्रदान किए ।