जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़

Spread the love

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार की रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी।

अंतिम सूचना के मिलने तक मुठभेड़ जारी है। यह घटना ऐसे समय में हुई जब सुरक्षा बलों ने मंगलवार की शाम को कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक गांव पर हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश में एक व्यापक अभियान शुरू किया है।

आतंकवादियों के हमले में एक नागरिक भी घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया। जम्मू क्षेत्र में यह घटना ऐसे समय में हुई, जब हाल में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को शिव खोड़ी मंदिर से कटरा ले जा रही एक बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी शुरू कर दी थी। जिसके कारणवश हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस घटना में कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य तीर्थयात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.