कर्मचारियों ने ली हिंदी के उपयोग और प्रचार को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा

Spread the love

एनटीपीसी दादरी में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

गाजियाबाद। एनटीपीसी दादरी में 14 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक हिंदी पखवाड़े का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  गुरुप्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), ने हिंदी दिवस के विशेष अवसर पर इस समारोह का शुभारंभ किया। 

अपने संबोधन में  गुरुप्रसाद सिंह ने हिंदी के प्रचार-प्रसार और राजभाषा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यालय के कार्यों को अधिक से अधिक हिंदी में करने की अपील की और हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी उपस्थित कर्मचारियों को हिंदी के उपयोग और प्रचार को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा भी दिलाई।

इस कार्यक्रम में  ऋतेष भारद्वाज, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), ने हिंदी पखवाड़े की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान कर्मचारियों, सीआईएसएफ के जवानों, गृहणियों और बच्चों के लिए हिंदी टिप्पण एवं आलेखन, हिंदी निबंध, हिंदी वाद-विवाद, साहित्य वाचन, दोहा वाचन, कविता पाठ, पहेली, लोक गीत और हिंदी में पावर प्वाइंट प्रस्तुति जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में  राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन),  एन.एन. सिन्हा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईंधन प्रबंधन), और विभिन्न विभागों के प्रमुख, यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.