NCL : मुख्यालय सहित सभी परियोजना व इकाइयों में कर्मियों ने किया भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन

Spread the love

एनसीएल ने मनाया संविधान दिवस
सोनभद्र, सिंगरौली/
रविवार को  भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय में  संविधान दिवस मनाया गया।  इस दौरान कंपनी के निदेशक (कार्मिक)  श्री मनीष कुमार , निदेशक (वित्त)  श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मालिक व एनसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष तथा कर्मियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।  

एनसीएल की सभी परियोजना एवं  इकाइयों में भी भारत की एकता, अखंडता और प्रगतिशीलता के प्रेरक ग्रंथ ‘संविधान’ को समर्पित संविधान दिवस मनाया गया।

गौरतलब है कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। 26 नवंबर , 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था, जिसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया था। भारतीय संविधान, भारत की लोकतंत्र की पहचान है, जो सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता आदि का अधिकार देता है। इसी कड़ी में सभी नागरिकों को में संविधान के महत्व का प्रचार एवं प्रसार करने के लिए हर वर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.