सोन साहित्य संगम एवं गीत कस्तूरी साहित्यिक संस्था ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
पत्रकार, साहित्यकार और जनपद के गणमान्य लोगों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित
सोनभद्र। नगर के कचहरी स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में पत्रकारों के पुरोधा वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘चाचा जी’ के नाम से विख्यात सोन साहित्य संगम के निदेशक के अलावा विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं के सलाहकार संपादक रहे स्मृति शेष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवं जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता, साहित्यकार स्मृति शेष पं चंद्रकांत शर्मा को सोन साहित्य संगम एवं गीत कस्तूरी साहित्यिक संस्थान सोनभद्र के संयोजकत्व में रविवार को जनपद के पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी, अधिवक्ता तथा गणमान्य लोगों द्वारा इन दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने एक स्वर से पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में पं मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के योगदान को याद करते हुए उन्हें एक महान पत्रकार बताया। कार्यक्रम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने अपनी कविता के माध्यम से दोनों महान विभूतियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जानी मानी कवित्री, गीतकार डा रचना तिवारी ने किया। मधुरिमा साहित्यिक संस्था के निदेशक अजय शेखर ने कहा कि साहित्य और पत्रकारिता में मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि आज मैने अपना एक शुभचिंतक सदा-सदा के लिए खो दिया है। पूर्व विधायक तीर्थराज ने कहा कि दोनो महान विभूतियों का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। इसी प्रकार वरिष्ठ साहित्यकार पारस नाथ मिश्र, राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, असुविधा के निदेशक रामनाथ शिवेंद्र, कवि जगदीश पंथी ने भी स्मृतियों को साझा करते हुए दोनों का जाना समाज की बहुत बड़ी क्षति बताया।
इसी प्रकार शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के निदेशक प्रदुम्न त्रिपाठी, सोन साहित्य संगम के उपनिदेशक सुशील राही, विंध्य संस्कृति शोध समिति के निदेशक दीपक केशरवानी, गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट के निदेशक रवि चौबे , ग्रामवासी सेवा आश्रम के राजेश अग्रहरी, पत्रकार विजय विनीत, रविन्द्र केशरी, संजीव श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, विवेक पांडेय, विमल जालान, लल्लन गुप्ता, राकेश सिंह चंदेल, रामजी गुप्ता, ज्ञानदास कनौजिया, नंदकिशोर, किशन पांडेय, मणि शंकर सिन्हा, कृष्णमणि शुक्ला, मदन मोहन मिश्र, दयाशंकर, संतेश्वर सिंह, मस्तराम मिश्रा, नीरज पाठक, चंद्र मोहन शुक्ला, ओम प्रकाश तिवारी, मनोज तिवारी, दयानंद दयालु, धर्मेश चैहान, मदन चौबे , अशोक तिवारी, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, कवि दिवाकर मेघ विजयगढ़ी, सुधाकर स्वदेश प्रेम, अरुण तिवारी, कवि प्रभात सिंह चंदेल, अधिवक्ता रामअनुजधर द्विवेदी, कवियत्री अनुपमा वाणी, कृष्णानंद मौर्य, दया शंकर, उमा शंकर दुबे, जगदीश तिवारी, सत्यम मिश्र, राहुल तिवारी, पारसनाथ दुबे, सत्य प्रकाश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस बृजेश तिवारी, बाबू लाल पनिका, अधिवक्ता उमापति पांडेय, प्रदीप धर, हिमांशु मिश्र, धीरज कुमार पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, अधिवक्ता आशुतोष पाठक, ज्ञानेंद्र तिवारी, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा, शिक्षक प्रभु नारायण सिंह, सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने इन दोनों महान विभूतियों के जीवन कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।