अनपरा (सोनभद्र) चित्रगुप्त महाराज की असीम अनुकम्पा से रेणुसागर के चित्रांश बंधुओं द्वारा एक नई परंपरा की शुरुआत की गयी। जिसके अंतर्गत जो भी व्यक्ति इस समाज का होगा वह रेणुसागर पवार प्लांट से सेवानिवृत या स्थानांतरण होगा, उस व्यक्ति का समाज द्वारा अभिनंदन करके भावभीनी विदाई दी जाएगी। इस नई परंपरा के अंतर्गत सर्व प्रथम सतीश श्रीवास्तव व नीरज श्रीवास्तव की भावभीनी विदाई समारोह करके प्रथा का श्रीगणेश किया गया ।
इस अवसर पर सतीश श्रीवास्तव व नीरज श्रीवास्तव ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आज के आयोजन के लिए हम आप सभी के आभारी है,इंसान जीवन भर कुछ न कुछ सीखता ही रहता है। मुझे इस कंपनी से बहुत कुछ सीखने को मिला। यहाँ काम के साथ-साथ जीवन मूल्यों के बारे मे भी सीखने को मिला। जो अब मेरे आगे के जीवन में भी मदद करेगा। यहाँ हम लोगो को ऐसा वातावरण दिया गया, जिसमें हमारा हर तरह से विकास हुआ। रेनू सागर पावर डिविजन के वरिष्ठ अधिकारी सहायक उपाध्यक्ष (कोल) मयंक श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन लोगो ने जो हम सभी पर अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। इनका नेतृत्व कौशल तथा उपलब्धियां हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहीं हैं उसके लिए हम उनके आभारी हैं। उनका जाना हमारे लिए बहुत दुखद है, लेकिन हमें विश्वास है कि वे भविष्य में हमें गौरवान्वित करेंगे। हम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हमेशा यहां बिताए अपने पल को याद रखेंगे। अंत में हम इनके स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है । इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज के कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन को सफल बनाने में ओके श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव एवम अमित श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही हैं।