सीसीएल से सेवानिवृत्त हो रहे 81  कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

Spread the love

रांची। शुक्रवार सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, राँची के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हो रहे 7 कर्मियों,  महेंद्र कुमार पंजाबी, महाप्रबंधक (खनन), भूगर्व विभाग,  अनिल कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (वित्त), वित्त विभाग, सुनील कुमार, मुख्य प्रबंधक (ई एंड एम), सेफ्टी विभाग, डॉ. अरबिंद कुमार, सीएमओ, मुख्यालय डिस्पेंसरी, संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य भंडारपाल – ए-1, ई एंड एम विभाग,  सौमेन रॉय, कार्यालय अधीक्षक, मेडिकल विभाग एवं मनोज कुमारी, मैट्रन-ए-1 को सीसीएल की ओर से एक  ‘’सम्मान सह विदाई समारोह’’ का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। सीसीएल से कुल 81 कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए हैं जिसमें 8 अधिकारी एवं 73 गैर-अधिकारी हैं। 

इस अवसर पर निदेशक (वित्त)  पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक)  हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन)  हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना)  सतीश कुमार झा एवं सीवीओ पंकज कुमार ने सभी सेवा निवृत्त कर्मियों को शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, सर्विस सर्टिफिकेट आदि प्रदान कर सम्मानित किये।

निदेशक (वित्त)  पवन कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी का समर्पित भावना के कारण ही कंपनी का विकास एवं भविष्य सकारात्मक है।  उन्होंने आगे कहा कि आप सभी के लिए आज एक यादगार दिन है और कंपनी से जब भी आपको कोई जरूरत पड़े तो कंपनी एवं मैनेजमेंट आपके साथ होंगे। 

निदेशक (कार्मिक)  हर्ष नाथ मिश्र ने शुभेच्छा प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने स्वास्थ्य एवं वित्तीय अनुशासन पर विशेष ध्यान दें जिससे कि आप दुसरे पर निर्भर न रहें। उन्होंने कहा कि वर्षों से आपका समर्पण, कड़ी मेहनत और कंपनी के प्रति समर्पित भावना से कंपनी को लाभ मिला है जिसके कारण सीसीएल अपना लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। 

निदेशक (तकनीकी/संचालन)  हरीश दुहान ने सभी सेवा निवृत्त कर्मियों के उपलब्धि के बारे में चर्चा किये और कहा कि आपका दूसरी पाली सुखमय हो एवं आप हमेशा स्वस्थ रहें। निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना)  सतीश कुमार झा ने अपने सम्बोधन में कहा की आप अपनी तीसरी पीढ़ी के साथ समय बिताएं और बच्चों का भविष्य निर्माण करने में योगदान दें। 

सीवीओ पंकज कुमार ने कामना की कि आप सभी का दूसरी इनिंग पहली इनिंग से और बेहतर हो।  उन्होंने सलाह दिया किया कि अपने और लाइफ पार्टनर के प्रति ध्यान दें और व्यक्तिगत हितों को दुसरे के लिए कोम्प्रोमाईज़ नहीं करें। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्म (विडियो क्लिप) प्रदर्शित किया गया। इस वीडियो में कर्मियों ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के यादगार लम्हों को विडियो के माध्यम से साझा किया। कार्यक्रम का संचालन, स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती रेखा पांडेय ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्याण विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.