एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा 11 कर्मचारियों को सेवानिवृत होने पर दी गई भावभीनी विदाई

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली/ एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना मेँ दिनांक 30.07.2022 को अपनी दीर्घ सेवा देने के पश्चात कुल 11 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी इस प्रकार से हैं : – कमरुद्दीन अंसारी, अपर महाप्रबंधक(एम टी पी), श्रीकांत राय, अपर महाप्रबंधक(बीई), यतीन्द्र सिंह चौहान, उप महाप्रबंधक(प्रचालन), कन्हैया यादव, वरिष्ठ प्रबन्धक(एफ एम), सुदर्शन सिंह यादव, वरिष्ठ प्रबन्धक(रसायन), पंचम प्रसाद, सहायक प्रबन्धक(सीएंडआई-मेंटीनेंस), पारसनाथ सिंह, सहायक प्रबन्धक(मा सं- आरएलआई), संजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक अभियंता(ईएमडी), मुकेश कुमार शर्मा, अभियंता/एसएलपीएस(बीएमडी), सत्य नारायण बारबर, अभियंता/एसएलपीएस(प्रचालन), लालजी साहू , प्रचालक/W5 (सीएचपी)

एनटीपीसी-विंध्याचल प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का सम्मान परियोजना के उमंग भवन के सभागार में किया गया। स्वागत की कड़ी में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक व महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री ई सत्य फनी कुमार नें सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। परियोजना की यूनियन/एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी पुष्पमाला पहनाकर अतिथि कर्मचारियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री नायक नें सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी-विंध्याचल को वर्तमान ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और एनटीपीसी-विंध्याचल सदा ही आपकी सेवा के लिए आपका कृतज्ञ रहेगा। श्री ई सत्य फनी कुमार ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अपने जीवन की नई पारी की नए सिरे से शुरुआत करने हेतु शुभकामनायें दीं तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । इसी कड़ी मे विभागाध्यक्षों ने भी सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अपने जीवन की नई पारी की नए सिरे से शुरुआत करने हेतु शुभकामनायें दीं तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

सम्मान की कड़ी में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) एवं  महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) नें श्री फल, शाल एवं स्मृति-चिन्ह से सम्मानित किया । साथ ही सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करते समय उनके परिजनों को आमंत्रित कर इस भावुक क्षण को उनके लिए यादगार बनाने का प्रयास किया गया । इसके अतिरिक्त सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एनटीपीसी मेँ उनके द्वारा दी गई दीर्घ सेवाओं के लिए दीर्घ सेवा प्रमाण-पत्र आदि भी प्रदान किया गया । 

इसके बाद सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों ने बारी-बारी से एनटीपीसी से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। सभी नें एनटीपीसी में अपने बिताए समय को अविस्मरणीय कहा । उन्होने कहा कि उनकी पहचान एनटीपीसी के कारण ही बनी है और वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं । इसी के साथ सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों ने सभी सहकर्मियों को उनके सहयोग एवं सानिध्य के लिए विशेष तौर से धन्यवाद दिया।

अभिनंदन समारोह के दौरान विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगणों के साथ-साथ कर्मचारी एवं उनके परिवार जन भी उपस्थित रहे।

अभिनंदन समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती मंगला हरीन्द्रन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में इस क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों के साथ परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक के साथ एक सामूहिक एवं सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की व्यक्तिगत फोटोग्राफ भी ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.