वाराणसी। दुर्गावती देवी स्मृति कैरम टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गये महिला और पुरूष वर्ग के सीनीयर लीग मैचों में शिर्ष पर रहते हुये अश्वनी चक्रवाल,अभिषेक विश्वकर्मा, शिवदयाल यादव, गौरव गुप्ता,जमुनाधर उर्फ झुन झुन गुप्ता,विनोद यादव और कृष्ण दयाल यादव नूरैन खान पुरुष वर्ग के और इंडिया नंबर 3 मन्तसा ईकबाल, अंजलि केसरी, कामना गुप्ता दीपाली यादव, रिसिता केसरी, ऋतंभरा और तूलिका चौरसिया ने महिला वर्ग के नाकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। अश्वनी चक्रवाल,अभिषेक विश्वकर्मा, शिवदयाल यादव, गौरव गुप्ता,जमुनाधर उर्फ झुन झुन गुप्ता,विनोद यादव और कृष्ण दयाल यादव नूरैन खान पुरुष वर्ग और इंडिया नंबर 3 मन्तसा ईकबाल, अंजलि केसरी, कामना गुप्ता दीपाली यादव, रिसिता केसरी, ऋतंभरा और तूलिका चौरसिया महिला वर्ग के अंतिम आठ में रहे। आज खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे।
पुरूष वर्ग अश्वनी चक्रवाल ने प्रशान्त कुमार को 25=10, 25=8 से, शिवदयाल ने प्रियान्शू को 25=4,25=15 से,अभिषेक विश्वकर्मा ने सन्दीप यादव को 24=11,22=8 से,गौरव गुप्ता नेअखिल सिंह को 25=5,258 से, जमुनाधर गुप्ता ने प्रसाद को 25=9,25=5 से,कृष्ण दयाल यादवने रविआर्याको20=21,15=13और22=17 से विनोद यादव ने अश्वनी मौर्या को 25=16,22=10 से और नूरैन खान नेशाहिद जमाल को25=15,25=8 से हराकर अन्तिम आठ में जगंह बनाया तो वहीं महिला वर्ग में मन्तसा इकबाल ने सौम्या यादव को 24=0 25=5 से, अंजलि केसरी ने रिसिता केसरी को 23 =17,25=5 से, दीपाली यादव ने अरबिया खान को 25=0 ,18=16, से, कामना गुप्ता ने दीपाली यादव को 25=14 ’19=11 से, रिसिता केसरी ने हरियाली सिंह को 21=7 20=12 से, सौम्या यादव ने सुमन गिनोडिया को 23=15, 24= 17, 16=12 से, रितम्भरा ने रेणुकाराय राय को, 22=8,25=5 से तूलिका चौरसिया ने आर्या को 25=5,25=2 सीनीयर लीग में हराकर अंको के आधार पर नाकआउट में जगंह बनाने में सफल रहीं। समाचार देने तक पुरुष और महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले प्रगति पर पर रहे। कल यानि 22 मई को सेमीफाइनल और फाईनल तथा पोजीशन मैच होंगे और अपरान्ह तीन बजे प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के साथ 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप के एकल विजेता अब्दुल रहमान और दूसरे स्थान पर रहने वाली उत्तर प्रदेश की 7 सदस्यीय टीम और बनारस की इन्डिया नम्बर 3, खिलाड़ी मन्तसा ईकबाल और अंजलि केशरी का अभिनन्दन किया जायेगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक और आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अशोक सिंह होंगे। मैचों संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेख तथा चीफ रेफरी रमेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में अम्पायर रवि आर्या, सन्दीप यादव,झुनझुन गुप्ता, अभिषेक विश्वकर्मा, शाहिद परवेज, अश्वनी मौर्या, सूरज प्रसाद, नूरेन खान, शिवदयाल यादव, आदि लोगों ने किया ।