मानसून की पहली बारिश में ही बिजली आपूर्ति ध्वस्त 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ मानसून की पहली बारिश ने ही बिजली आपूर्ति की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी।

पिछले कई दिनों से हो रही मनमानी कटौती के बाद मंगलबार की रात गरज तड़क के साथ हुई बारिश ने क्षेत्र के सैकड़ो गांवो को अंधेरे में कर दिया।रात में बिजली न रहने से लोगों ने किसी तरह करवट बदल बदल कर रात बिताई।

मंगलवार शाम से ही तेज गरज तड़क के साथ शुरु हुई बरसात ने बरसात के पूर्व बिजली व्यवस्था की तैयारियों की बात खोलकर रख दी।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों इंसुलेटर जल गए।अदलहाट फीडर का केबल पवार हाउस में जल गया।इमलिया चट्टी नहर पर 100 के वी का ट्रांसफॉर्मर आकाशीय बिजली से जल गया।और अहरौरा पावर हाउस से संचालित अहरौरा नगर, इमलिया चट्टी, अदलहाट,जमालपुर, फीडर की लाइन बंद हो गई जो पूरे रात नही आई।

इसी तरह जंगल महाल पावर हाउस से संचालित सोनपुर फीडर पर भी पूरे रात बिजली आपूर्ति बंद थीं।बुधवार की सुबह अलग अलग फीडर पर खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति शुरु कराया गया।जंगल महाल विद्युत उप केन्द्र के जे ई दिलीप कुमार ने बताया की बारिश एव आकाशीय बिजली की गरज तड़क से कई जगह इंसुलेटर जल गए थे जिसको ठीक कराकर बुधवार को सुबह बिजली आपूर्ति शुरु कराया गया।

वही इमलिया चट्टी नहर पर आकाशीय बिजली की चपेट में 100 के वी ए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है।जिससे इमलिया चट्टी नहर सहित आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

विद्युत उप खंड अहरौरा के एस डी ओ संजय यादव ने बताया की आकाशीय बिजली की वजह से कई जगह खराबी आने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी सुबह धीरे धीरे ठीक कराकर बिजली आपूर्ति शुरु कराया गया।वही अदलहाट फीडर का केबल आकाशीय बिजली से जल जानें से उसको ठीक कराने का काम चल रहा है।

समाजसेवी गोपाल दास गुप्ता ने उच्चाधिकारियों को फोन करके बिजली आपूर्ति शुरु कराने की मांग की है।

वही सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद ने कहा की अगर बरसात में बिजली आपूर्ति का यही हाल रहा तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.