चित्रकूट और जौनपुर में मनाया गया बिजली महोत्सव

Spread the love

प्रयागराज।[मनोज पांडेय] “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत 29 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और जौनपुर जिले में बिजली महोत्सव मनाया गया। अविनाश चंद्र द्विवेदी, विधायक मउ, चित्रकूट में और गिरीश चंद्र यादव, खेल कूद युवा राज्य मंत्री (उत्तरप्रदेश) ने जौनपुर में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मेजा ऊर्जा निगम की और से अजित बसक, महा प्रबंधक (प्रचालन) एवं अखिल के पी पटनायक, अपर महा प्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित रहे।

आज कार्यक्रम में आम जनता व नीति निर्माताओं को ऑडियो-विजुअल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, इन्फोग्राफिक्स प्रदर्शन के द्वारा घरेलू विद्युतीकरण, वन-नेशन-वन-ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति और लाभ, विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि आदि विषयों पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के माध्यम से संवेदनशील और जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को बिजली महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा, विजन पावर @2047 के अनुरूप सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों के बिचारों को आमंत्रित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.