कानपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जुलाई के अंतिम सप्ताह, दिनांक 25 से 30.07.2022 तक “ उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, पावर @ 2047 के तहत देश के प्रत्येक जिले में मनाया गया बिजली महोत्सव। इस दौरान देश भर में वित्युत मंत्रालय के 08 वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित फिल्म प्रदर्शन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।और केरल में पानी के ऊपर तैरते 7.5 लाख से अधिक ‘मेड इन इंडिया’ सोलर मॉड्यूल के साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा 92 मेगावाट का कायमकुलम फ्लोटिंग सोलर प्लांट शामिल है। कार्यक्रम के दौरान, माननीय प्रधानमंत्री जी ने एनटीपीसी की तीन प्रमुख स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिसमें राजस्थान में 735 मेगावाट की नोख सोलर परियोजना, लेह में ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना और गुजरात के कवास में प्राकृतिक गैस के साथ हीलियम सम्मिश्रण परियोजना शामिल है। ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट में भारत में पहली बार सार्वजनिक उपयोग के लिए फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का प्रयोग किया गया है। इन सभी 5 परियोजनाओं की अनुमानित लागत 5000 करोड़ रुपये है।
साथ ही सायं 04:00 बजे इटावा जिले के क्लब में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री संदीप अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, दक्षिणाँचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (इटावा)। अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् श्री रॉय थॉमस, अपर महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया) ने विद्युत मंत्रालय के 08 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नए बिजलीघरों का निर्माण तेजी से हो रहा है। हम नविकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। गाँवों में 18 से 20 घंटे बिजली दी जा रही है। उत्तर प्रदेश नेडा के अधिकारी ने अपने सम्बोधन में नेडा के कार्य कलापों से उपस्थित सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले बिजली बनाने में बहुत कठिनाई होती थी, अब इसके अनेक विकल्प मौजूद है, जिसमें सौर उर्जा, पवन उर्जा आदि शामिल है. इस दौरान उन्होंने बिजली दुरुपयोग को रोकने और बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के प्रयासों की बात कही है। साथ ही उन्होंनें विद्युत क्षेत्र में कार्यरत कम्पनियों कार्यों की भी सराहना की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रूप में, गीत, नृत्य कार्यक्रम स्थल एवं नवीन मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास, इटावा उ.प्र. में विद्युत वितरण तथा उपभोक्ता अधिकार विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक आयोजित किये गये। इसके साथ ही दर्शकों के लिए विद्युतसे संबंधित विषय पर लघु फिल्म प्रस्तुत की गयी। श्री प्रवीण सिंह सेंगर, जिला नोडल अधिकारी, इटावा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।