*दिल्ली सेवा बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मुगलसराय में निकाली पदयात्रा*
चन्दौली/ दिल्ली के तीन करोड लोगो के अधिकारों को कुचलने के लिये संसद में *दिल्ली सेवा बिल* को मोदी सरकार द्वारा पास कराया जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी चंदौली में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभास पार्क से एक पद यात्रा निकाली तथा मोदी सरकार की हिटलरशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, आदि नारे लगाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आम आदमी पार्टी चंदौली के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्यारी सरकार है। मोदी सरकार लोगों के अधिकारों को कुचल देना चाहती है। दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरिवाल जी की सरकार इसलिए चुना था कि चुनी हुई सरकार के पास निर्णय लेने की क्षमता होगी और सरकार अच्छा काम करेगी। अरविंद केजरीवाल जी ने विगत 8 सालों में दिल्ली के लोगों के लिए बेहतरीन काम किया। गरीबों के लोगों के लिए बेहतरीन वर्ल्ड क्लास स्कूल बनवाये,मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की। दिल्ली के लोगों के लिए बेहतरीन अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवाये तथा मुक्त चिकित्सा की व्यवस्था की।
अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों के लिए मुफ्त पानी दिया, बुजुर्ग माता पिता के लिए फ्री तीर्थ यात्रा की व्यवस्था की, महिलाओं के लिये मुफ्त बस यात्रा सहित ढेर सारे काम किए। अरविंद केजरिवाल के ये सारे जन हितैषी काम नरेंद्र मोदी जी को फूटी आंख नहीं सुहाये। इसलिए उन्होंने दिल्ली सरकार के अधिकार को समाप्त करने के लिए दिल्ली सेवा बिल को पास कराया है। यह बिल राष्ट्रपति के दस्तखत होते ही दिल्ली के लोगों के अधिकारों को कुचल कर रखने वाला अधिनियम बन जाएगा। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि 1935 में अंग्रेजों ने ऐसा ही एक अधिनियम बनाया था जिसमें लोगों को सरकार चुनने का तो अधिकार होता था लेकिन उस सरकार के पास काम करने का अधिकार नहीं होता था, वही अंग्रेजों वाला हिटलर शाही जैसा कानून नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने दिल्ली के लोगों के बना दिया है। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजो को संवैधानिक बेंच ने दिल्ली की अरविं केजरिवाल सरकार के अधिकारों के संबंध में स्पष्ट आदेश पारित किया था, जिसे नरेन्द्र मोदी जी ने इस कानून के जरिये पलट दिया। जिससे स्पष्ट है कि नरेन्द्र मोदी जी सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं मानते हैं। दिल्ली फिर भी अरविंद केजरीवाल जी के पास जितने अधिकार हैं इतने अधिकार से ही दिल्ली के लोगों के लिए इमानदारी से बेहतरीन सुविधाएं देने का काम करते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, महिला विंग प्रदेश महासचिव श्रीमती रेखा जायसवाल, महासचिव संतोष कुमार, महिला विंग जिलाध्यक्ष रत्ना सिंह, लक्ष्मी तिवारी, सोनी अग्रहरि, राजेश तिवारी, मनोज कुमार सिंह, रंजीत पासवान ज्ञान पांडेय, राम जनम राम, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, विवेक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।