बाल संसद का चुनाव कम्पोजिट बिद्यालय में सम्पन्न 

Spread the love

चहनियां,चन्दौली/ महुआरीखास स्थित कम्पोजिट बिद्यालय में प्रधान सतेंद्र सिंह”मिन्टू” के नेतृत्व व प्रधानाध्यक पारस यादव के देखरेख में भावना जागृत करने के उद्देश्य से बाल संसद का चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमे छात्रों ने बिद्यालय में  पोलिंग बूथ पर वोट डाले । 

        चुनाव संयोजिका दीपाली सिंह के अगुवाई में लोकतांत्रिक तरीके से बाल संसद के चुनाव में बीडीसी नरेंद्र गुप्ता के सहयोग से काल्पनिक प्रधानमंत्री,शिक्षा मंत्री,जल एवं स्वच्छता मंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री,पर्यावरण मंत्री आदि पदों के लिए चुनाव हुआ । चुनाव में आठवीं कक्षा के छात्र शिवा पाण्डेय प्रधानमंत्री,सातवी कक्षा की छात्रा ज्योति प्रजापति शिक्षा मंत्री के लिए चुना गया । साथ ही अन्य सात मंत्री व तीन सदस्य बनाये गये । मौके पर ही उन्हें जिम्मेदारी व पद की गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी । इस दौरान प्रधानाध्यापक पारस नाथ यादव ने कहा कि बिद्यालय के प्रबंधन में सहभागिता के मद्देनजर बाल संसद का गठन किया गया है । इस प्रकार के कार्यक्रम करने से बच्चो के अंदर कुशल नेतृत्व क्षमता,आत्म्विश्वास के साथ बच्चो के सर्वांगीण विकास होगा । किस प्रकार चुनाव होता है इसके बारे में बच्चो को बताया गया । इस दौरान अध्यापक जय सिंह, नेहा कुमारी,पूजा कुमारी,कन्हैया सिंह, गोपेश सिंह, अरबिंद सिंह, दीपक सिंह, कृपा शंकर,अभय सिंह आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.