डोर टू डोर कैम्पेन कर एडुलीडर्स ग्रुप ने मतदाताओ को किया जागरूक

Spread the love

 चहनियाँ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह   के निर्देशानुसार एवं  डी सी एनआरएलएम राम्या आर. के सहयोग से सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र के सबसे कम मतदान प्रतिशत करने वाले गांव रामगढ़ के बाबा कीनाराम मठ पहुंचकर एडुलीडर्स ग्रुप के तत्वाधान में सर्वप्रथम गांव के मतदाताओ को बुलाकर मतदान में भागीदारी करने के  लिए शपथ दिलाई गयी इसके बाद गांव मे डोर टू डोर जाकर  महीलाओ एव पुरुषो को मतदान करने के साथ मतदान दिलाने के लिए अपील की गयी। इस दौरान एडुलीडर्स ग्रुप चन्दौली के संयोजक निशा सिंह ने गांव के महिलाओं के बीच जाकर महिला मतदाताओ को जागरूक किया वही सचिन सिंह व अरविंद  सिंह ने पुरुष वर्ग में जाकर मतदाताओ को जागरूक किया । तत्पश्चात गाँव की दुकानों पर स्वीप स्टीकर लगाकर दुकानदारों से अपील की गई कि सभी ग्राहकों को मतदान करने हेतु निवेदन करें। मतदाताओ ने एडुलीडर्स ग्रुप की इस सराहनीय पहल की सराहना की । वहाँ पर सैकड़ों दर्शनार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.