हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री किट किया गया वितरित

Spread the love

रेणुकूट/सोनभद्र। हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हिण्डालको संस्थान के क्लस्टर हेड एन. नागेश के मार्गदर्शन एवं सी.एस.आर. प्रमुख  अभिजीत के नेतृत्व में आदित्य बाल विद्या मंदिर ग्राम गुलाल झरिया एवं सुपाचुआँ में शैक्षणिक सामग्री किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों विद्यालय के कुल 346 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री किट जिसमें स्कूल यूनिफार्म, स्कूल बैग, किताबें, नोटबुक, लंच बॉक्स, पानी बोतल और छाता शामिल है, वितरित किया गया। गौरतलब है कि उक्त गांवों मे हिण्डाल्को सी.एस.आर. के अंतर्गत संचालित आदित्य बाल विद्या मंदिर निःशुल्क विद्यालय है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके क्षेत्र में वंचित समुदाय के शैक्षिक विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं।
    हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इन विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री किट प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये। आदित्य बाल विद्या मंदिर गुलाल झरिया में आयोजित कार्यक्रम में विद्युत विभाग से जे.ई. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में 161 विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री किट का वितरण किया गया जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य गण, मुख्य ब्लाक संयोजक हरिहर प्रसाद यादव, ब्लाक संयोजक विश्वनाथ कुशवाहा, क्लस्टर संयोजक लक्ष्मण प्रसाद, प्रधानाचार्य सत्यनारायण, शिक्षकगणों एवं पालकों की उपस्थिति रही। रमाकांत शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, पालकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आदित्य बाल विद्या मंदिर, शैक्षणिक गुणवत्ता को समर्पित एवं क्षेत्र में प्रसिद्ध प्राथमिक विद्यालय है। उन्होने कहा कि शिक्षा पद्धति को आधुनिक संसाधनों से जोड़कर हम शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बना सकते हैं और इसके लिए हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण की योजना बनाई जा रही है।

    मुख्य अतिथि विद्युत विभाग से जे.ई. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा निःशुल्क विद्यालय का संचालन एवं शैक्षणिक सामग्री किट का वितरण एक सराहनीय कार्य है। विद्यालय के विद्युतीकरण के लिए अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय के आवेदन के आधार पर यथाशीघ्र विद्युत विभाग द्वारा कार्य सम्पन्न किया जायेगा। गुलाल झरिया के ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांव में शिक्षा एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए समस्त ग्राम पंचायत की ओर से हिण्डाल्को सी.एस.आर. को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों से अपील किया कि वितरित शैक्षणिक सामग्री का सावधानी के साथ वर्षभर समुचित उपयोग करें।
   इसी क्रम में आदित्य बाल विद्या मंदिर ग्राम सुपाचुआँ में आयोजित कार्यक्रम में कुल 185 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री किट वितरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्युत विभाग से जे.ई. महेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्युत से सम्बंधित जो भी समस्या होगी उनकी हर सम्भव समाधान करने की कोशिश की जाएगी। ताकि बच्चे पठन-पाठन का कार्य सुचारु रुप से कर सके। ग्राम सुपाचुआँ में आयोजित कार्यक्रम में हिण्डाल्को सी.एस.आर. अधिकारी सुभाशीष चक्रवर्ती, ग्राम प्रधान सुपाचुहा राम नारायण, मुख्य ब्लाक संयोजक कृष्ण कुमार, प्रधानाचार्य फुल चन्द्र एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.