सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणी कुमार द्वारा सुहासिनी शिशु विध्या मंदिर में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। सुहासिनी शिशु विद्या मंदिर प्रगति संस्थान द्वारा संचालित है।
इस कार्यक्रम में ई. सत्य फणी कुमार, कार्यकारी निदेशक के साथ डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा); सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक (हरित रसायन); अतुल मार्खेड़कर, प्रमुख (टीएडी); राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख; दिनेश चंद्र गुप्ता, ए जी एम(आईटी); प्रणव वर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन); महताब आलम, वरिष्ठ प्रबन्धक (सीएसआर/आर एंड आर); निखिल जायसवाल, कार्यकारी (सीएसआर) समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों और स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति थी। यह कार्यक्रम प्रगति संस्थान के सचिव श्री तनुज कुमार द्वारा संयोजित किया गया था।
सीएसआर के माध्यम से इस कार्यक्रम में एक नया कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया, साथ ही छात्रों को स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, और स्टेशनरी भी वितरित की गई।
उद्घाटन के बाद, स्कूल के परिसर में एक पौधारोपण अभियान भी आयोजित किया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित करना और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और समृद्धि में जागरूक करना था।