ईसीएल ने 49वें कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न श्रेणियों में जीते पुरस्कार 

Spread the love

 आसनसोल। कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकता में आयोजित 49वें कोल इंडिया स्थापना दिवस कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ईसीएल को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों से नवाजा गया। कॉर्पोरेट अवार्ड श्रेणी में ईसीएल को गुणवत्ता जागरूकता के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही पुनर्वास एवं पुनःस्थापन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए कंपनी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त पुरस्कार कोलकाता में आयोजित एक भव्य समारोह में एम नागाराजू अपर सचिव कोयला मंत्रालय, श विस्मिता तेज  अपर सचिव कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, के करकमलों द्वारा   पी एम प्रसाद चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड की उपस्थिति में ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  ए पी पंडा के द्वारा ग्रहण किए गए। इस अवसर पर उनके साथ ईसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। 

व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में सर्वोत्कृष्ट विभागाध्यक्ष के लिए तत्कालीन विभागाध्यक्ष (सीएमसी) श्री आनंद व झांझरा क्षेत्र के तत्कालीन महाप्रबंधक  अजय कुमार शर्मा को सर्वोत्कृष्ट क्षेत्रीय महाप्रबंधक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार की श्रेणी में श्री प्रभात रंजन महाप्रबंधक (प्रणाली),  अजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक(खनन) तथा सतर्कता उत्कृष्टता पुरस्कार श्रेणी में  असित कुमार घोष मुख्य प्रबंधक(उत्खनन) एवं सुमित मुखोपाध्याय एस.ओ.ई. (ई एण्ड एम.) को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

विशेष योगदान पुरस्कार श्रेणी में तत्कालीन राजमहल टीम के विशिष्ट योगदान के लिए श्री रमेश चंद्र महापात्रा महाप्रबंधक (खनन),  प्रदीप कुमार नायक महाप्रबंधक(खनन), संतोष कुमार प्रधान मुख्य प्रबंधक(कार्मिक) एवं  शेपर्ड मुर्मू उप प्रबंधक (मार्केटिंग एवं सेल्स)) को संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अनुबंध प्रबंधन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए  मनीष कुमार बर्नवाल, उप प्रबंधक (खनन) को विशेष मान्यता पुरस्कार एवं साहसपूर्ण कार्य के लिए अनूप कुमार सिक्योरिटी इंस्पेक्टर और  रूपेश मिश्रा सिक्योरिटी   इंस्पेक्टर को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  ए पी पंडा ने इन उपलब्धियों का श्रेय ईसीएल टीम को दिया और उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.