आसनसोल। ईसीएल मुख्यालय में ईसीएल प्रबंधन व कोयला खान भविष्य निधि संगठन के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के सदस्यों के मध्य सीएमपीएफ़ तथा पेंशन से संबन्धित मुद्दों पर परिचर्चा हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक दो चरणो में सम्पन्न हुयी। ईसीएल की निदेशक कार्मिक आहुति स्वाईं तथा कोयला खान भविष्य निधि संगठन के आयुक्त विजय कुमार मिश्रा की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम के प्रथम सत्र में, बीओटी, सीएमपीएफ़ओ के श्रमसंघ के प्रतिनिधियों के साथ एक परिचर्चा का आयोजन हुआ, जिसमे पीएफ़ तथा पेंशन से संबन्धित आवश्यक मुद्दों पर वृहद चर्चा की गयी। इस अवसर पर सीएमपीएफ़ओ के अवर आयुक्त एस के सिन्हा, सहायक आयुक्त एस एन प्रसाद एवं सहायक आयुक्त अपूर्व कुमार पाठक महोदय तथा बीओटी, सीएमपीएफ़ओ के श्रम संघ के प्रतिनिधि डी डी रमानंदन एवं राकेश कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में, सीएमपीएफ़ओ आयुक्त द्वारा निदेशक कार्मिक की उपस्थिति में, समस्त क्षेत्रों के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धकों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ सीएमपीएफ़ तथा पेंशन के ससमय निपटारण में आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा संबधित विषयों पर आवश्यक स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए गए, ताकि भविष्य में पीएफ़ पेंशन से संबन्धित मामलों का समय से निपटारण किया जा सके। इस अवसर पर विभागीय प्रधान (पीएफ़/पेंशन), ईसीएल सुब्रत दासगुप्ता, पीएफ़/पेंशन प्रभारी ईसीएल मुख्यालय श्रीमती तमोशी रॉय चौधरी , निदेशक कार्मिक के तकनीकी सचिव मनीष मिश्रा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक एवं अन्य की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन पेंशन विभाग , ईसीएल मुख्यालय द्वारा किया गया।