आसनसोल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता द्वारा 16 नए इलेक्टिकल कार वाहन, टाटा कंपनी के टिगोर ईवी मॉडल को कंपनी की परिवहन सेवा में सम्मिलित किया गया। मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इन ई-वाहनों की सप्लाई करने के लिए आए टाटा मोटर्स के अधिकारियों ने सीएमडी, ईसीएल को इन वाहनों को औपचारिक रूप से सौंपा, और वाहनों की विशेषताओं की जानकारी भी दी। सर्वप्रथम नव ई-वाहनों के समक्ष नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना की गयी, इसके उपरांत इस पहल के प्रतीक स्वरूप सीएमडी, ईसीएल ने स्वयं ई-वाहन को चलाकर भी देखा जिसे निदेशकद्वय ने हरी झंडी दिखा कर इस नयी पहल का शुभारंभ किया। ईसीएल सतत विकास के लिए हरित और पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था करने जा रही है जिससे कंपनी में ई-मोबिलिटी आएगी, पर्यावरण में कार्बन-डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी तथा सस्ते परिवहन से बचत भी होगी।
तदुपरांत संकल्प रूपी संदेश के प्रचार के लिए सीएमडी एवं निदेशकगणों द्वारा गुब्बारों को मुक्त गगन में छोड़ा गया। इस हरित ऊर्जा पहल रूपक कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) नीलेन्दु कुमार सिंह एवं निदेशक तकनीकी (संचालन) नीलाद्रि रॉय की भी गरिमामयी उपस्थिति के साथ साथ कल्याणजी प्रसाद, विभागीय प्रधान (प्रशासन) , सर्वेश कुमार विभागीय प्रधान ( विद्युत एवं यान्त्रिकी), व अन्य विभागीय प्रधानों एवं कर्मियों की भी सहभागिता रहीं।
कंपनी ने प्रथमतः अपने पूँजीगत व्यय (CAPEX) से ई-वाहन की खरीद की है। परम्परागत वाहनों की तुलना में इन ई-वाहनों के उपयोग एवं रखरखाव में प्रतिवर्ष कम खर्च आता है। इस हरित पहल से पर्यावरण और कंपनी की आर्थिक बचत पर व्यापक सकरात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही कार्बन-डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी जिसका सामाजिक मूल्य अनुमान से अधिक होता है।
राष्ट्र को वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने के निहितार्थ ईसीएल व्यवसायिक रणनीति के तहत सार्वत्रिक चुनौतियों की पहचान कर कंपनी के प्रत्येक स्तर पर कार्यशैली में उन्नयन, तकनीक संवर्धन व समग्र सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के निमित्त कई पहल कर रही है जिसमें से यह हरित ऊर्जा पहल अनुपम एवं सार्थक है। ईसीएल की यह हरित पहल आत्मनिर्भरता का परिचायक बनेगी और भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम को संबल प्रदान करेगी।