एनटीपीसी औरैया द्वारा फफूँद रेलवे स्टेशन को कूड़ेदान प्रदान किये गये

Spread the love

औराया।यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं फफूंद रेलवे स्टेशन को  स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से, एनटीपीसी औरैया द्वारा दिनांक 23.05.2024 को मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी औरैया, जयदेव परिदा द्वारा 15 गीला कचरा एवं सूखा कचरा डालने के लिए दो तरह के कूड़ेदान आलोक द्विवेदी (TI) फफूँद रेलवे स्टेशन को प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर एनटीपीसी औरैया के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की गरिमामयी उपस्थिति रही ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.