सोनभद्र। 37 वें अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच दुर्गापुर पश्चिम बंगाल और सिगरौली म०प्र० के बीच मैच खेला गया।टॉस दुर्गापुर के कप्तान आकाश ने जीता और पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दुर्गापुर की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 273 रन बनाए। जिसमें आकाश ने 56 रन बनाये, अंकित ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। शैलेश ने 44 रन बनाये एवं शुभम ने 42 रन का योगदान दिया। गेंदबाज़ी करते हुए सिंगरौली टीम के खिलाड़ी सुनील शुक्ला ने 3 विकेट हासिल किया।नितिन ने 2 विकेट तथा आकाश पटेल ने 1 विकर हासिल किया।
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए सिंगरौली की टीम ने 19 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 166 रन पर ही सिमट गई। जिसमें विकास पटेल ने 62 रन, बृजकिशोर ने 34 रन तथा हिमांशु ने 27 रन बनाये। गेंदबाज़ी करते हुए दुर्गापुर के खिलाड़ी आकाश ने 4 विकेट,मरकंडे और अमित ने 3-3 विकेट हासिल किया।
इस तरह से दुर्गापुर पश्चिम बंगाल की टीम ने सिंगरौली मध्य प्रदेश की टीम को 107 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। दुर्गापुर के खिलाड़ी आकाश और अमित को संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 37वें अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच गुरुवार को दुद्धी ए और दुद्धी बी के बीच खेला जायेगा।