बे मौसम बरसात से कहीं खुशी तो कहीं गम

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बे मौसम बरसात से कहीं किसानों के  चेहरे पर खुशी है तो कहीं गम दिखाई पड़ रहा है ।

किसानों का कहना है कि इस बरसात से धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है वही जिन किसानों ने अपने धान की फसल काटकर खेतों में रखा है वह फसल गीली हो गई है जिससे तत्काल उठा पाना मुश्किल है इस स्थिति में गेहूं की बुवाई पिछड़ जाएगी । वहीं जिन किसानों ने दलहनी , तिलहनी फसलों की खेती की है उनके लिए काफी लाभ है । किसान राजकुमार सिंह पटेल, बेचू राम, विजय सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने सरसों, तीसी ,रहर ,मटर ,चना इत्यादि की फसल लगाई है उनके लिए यह पानी वरदान साबित होगा और खेतों को नमी मिलने से फसल अच्छी होगी ।भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह किसान ने बताया कि इस बरसात से धान की फसलों को जहां नुकसान पहुंच रहा है वही दलहनी तिलहनी  फसलों को फायदा होगा ।उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने धान की फसल का बीमा लिया है उन किसानों को बीमा का लाभ मिलना चाहिए। क्योंकि इस बरसात से धान की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.