बिजली की आवाजाही से जन जीवन अस्त व्यस्त, सूखे की मार झेल रहे किसानों को विजली ने रुलाया

Spread the love

लो वोल्टेज, मनमानी कटौती, उमस भरी गर्मी मे लोगों का बुरा हाल सरकार और प्रशासन के सभी दावे झूठे, घण्टे दो घण्टे भी नहीं मिल रही ठीक से सप्लाई, लोग हो रहे बीमार

बबुरी । क्षेत्र में इन दिनों बिजली में मनमानी कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है । दिन-रात हो रही धुआंधार कटौती से उमसभरी गर्मी में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है । सुबह शाम बिजली की कटौती के चलते जल आपूर्ति ना होने से पेयजल संकट भी गहरा गया है । वही किसानों के निजी पंप भी नहीं चल पा रहे है । जिससे सिंचाई के लिए दिक्कत हो रही है । इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है । ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन गांव में कम से कम 18 घंटा के बिजली आपूर्ति का दावा कर रहा है  मगर घण्टे दो घंटे भी ठीक से बिजली नहीं मिल रही है । हाल यह है कि बिजली की कटौती से सूखे की मार झेल रहे किसानों के उपर पहाड़ के बादल टूट पड़े हैं। लोग बीमार पड़ रहें है और सरकारी तंत्र ओवर लोड के बहाने बनाने में जुटा है।  इस समस्या को लोग विगत कई महीने से झेल रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि अफसरों की लापरवाही से बिजली आपूर्ति न होने से लोग पेयजल, सिंचाई एवं गर्मी से परेशान है ।

 बबुरी बिजली उपकेंद्र से कस्बा सहित कई गांव में सप्लाई  पूरी रात गायब हो जाती है । बिजली के आने-जाने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है । पावर हाउस पर कर्मचारी नदारत हैं।  लोगो ने जिलाधिकारी से कम बिजली मिलने , जल्दी जल्दी ब्रेकडाउन होने आदि समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.