मार्च माह में तापमान की बढ़ोत्तरी से  गर्मी  से जनजीवन प्रभावित

Spread the love
gaongiraw

धानापुर ।  मार्च महीना में तापमान के रिकार्ड बढ़ोत्तरी से  गर्मी ने सभी से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है । सुबह से ही तेज धूप व पछुआ हवा गर्मी  बढ़ा दिया है । जिससे आम जनमानस  परेशान हो रहे हैं। मौसम विशषज्ञों  के अनुसार  आगामी कुछ दिनों में गर्मी का तापमान और बढ़ने की संभावना है चार पांच दिनों में यह बढ़कर चार से छह डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती हैं ।  सोमवार को तेज धूप से आम आदमी परेशान रहे विगत  फ़रवरी माह के अंतिम सप्ताह में ही मौसम में बदलाव देखने को मिलते लगा था । सुबह व शाम के वक़्त ही ठंड का एहसास दिखता रहा मगर दिन में गर्मी हो रही  थी ।  मगर मार्च के शुरू से ही धीरे धीरे  गर्मी का असर दिखने लगा और अब सुबह से ही तल्ख धूप व पछुआ हवा ने गरमी को  मिजाज को और बढ़ा दिया है । मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव घटने से मौसम में बदलाव हो रहा है । रेगिस्तानी इलाके से आने वाली तेज पछुआ हवा गरमी को और बढ़ा दिया है । राज्य कृषि मौसम केन्द्र प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि की उम्मीद है ।  इतना ही नहीं तापमान में उत्रोत्तर वृद्धि होती रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.