सावन में बाबा विश्वनाथ मंदिर जाने वाले भक्तों की परेशानी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी चंदौली की हुई अहम बैठक आन्दोलन की चेतावनी
चन्दौली/ आम आदमी पार्टी की चंदौली की एक अहम बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष पार्क में हुई, बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पवित्र सावन माह में भी वाराणसी से मुगलसराय तक के रास्तों में भारी कीचड़ है, जिसकी वजह से फिसलन है और बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने वाले भक्त व श्रद्धालु कीचड बरे रास्ते में गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन बेपरवाह बैठा हुआ है। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा इस समय मुगलसराय और वाराणसी के सांसद और विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं जिनकी केंद्र व राज्य में सरकार है। फिर भी बाबा विश्वनाथ के भक्तों व कांवरियों को मुगलसराय से कीचड़ में होते हुए बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने जाना पड़ रहा है जो कि सरकार व भाजपाईयों के लिए बेहद शर्म की बात है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि चंदौसी में धूल के कारण जो कीचड़ हो गया है ,उसकी वजह से बहुत ज्यादा फिसलन है तथा पडाव तक पूरा रास्ता पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा खोद दिया गया है जिससे रास्ते में मिट्टी व फिसलन है। हर रविवार रात में बाबा विश्वनाथ को भक्त जल चढ़ाने के लिए मुगलसराय व आसपास के गांव से वाराणसी जा रहे हैं और वे गिरकर चोटिल हो रहे हैं । संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने सरकार व प्रशासन को चेताया कि अगर मुगलसराय से बाबा विश्वनाथ जी तक जाने वाले जी टी रोड को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी इसके लिए आन्दोलन करने को बाध्य होगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, रघुकुल यथार्थ, जिला महासचिव प्रवीण चौबे , पवन चतुर्वेदी गौरव पायलट, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार , जिला सचिव सैयद अब्दुल्ला , नगर महासचिव गिरीश श्रीवास्तव , नगर सचिव रंजित कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य विवेक शर्मा , जिला कार्यकारणी सदस्य मैहननुद्दीन अंसारी, इमरान अहमद , लाल बिहारी चौबे, चौरहट ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद दानिश , ओमप्रकाश विश्वकर्मा , इमरान अहमद, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे