नशे में धुत चालक ने महिला को रौदा, तीन अन्य को किया घायल चालक पुलिस के कब्जे में

Spread the love

चहनियां । बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली गांव में नशे में धुत बस ड्राइवर ने बाइक सवार महिला को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतना जबरदस्त था बाइक बस के नीचे चली गयी । जहाँ 40 वर्षीय महिला निर्मला देवी की घटना स्थल पर मौत हो गयी । बाइक चला रहा भतीजा 25 वर्षीय आशु यादव घायल हो गया । इसके पूर्व चहनियां में ट्राली चालक 40 वर्षीय राजाराम को टक्कर मारा । इसके बाद टेंट कर्मी 18 वर्षीय रोहित राम को टक्कर मारी । दोनो ही घायल हो गये । राजाराम जिला चिकित्सालय रेफर हो गये । गुस्साये ग्रामीणों ने बस के शीशे को चकनाचूर कर दिया । वहीं बस ड्राइवर को बुरी तरह से पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नशे में धुत बिहार का बस ड्राइवर मनोज सिंह घोसी जहानाबाद का रहने वाला है जो वाराणसी से चहनियां होते हुए बस लेकर बिहार जा रहा था । वह नशे में इतना धुत था कि पहले सुरतापुर पथरा के रहने वाले राजाराम जो कि हृदयपुर में किसी के घर लोहे का गेट ट्राली पर लादकर पहुंचाने जा रहे थे को धक्का मार घायल कर दिया । फिर रमौली में पिकअप पर सहेपुर से चन्दौली टेंट का सामान लादकर जा रहा था । उसे भी टक्कर मारी। जिससे पिकअप पर टेंट के सामान के ऊपर बैठा टेंट कर्मी रोहित राम घायल हो गया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गये । फिर उसके बाद रमौली बाजार में बाइक सवार निर्मला देवी व भतीजे आशु को टक्कर मारी । यह टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार बस के नीचे घुस गये । जहां महिला की मौत हो गयी व आशु घायल हो गया । मृतक निर्मला देवी के पति आर एन यादव चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेकेंड चिकित्साधिकारी के रूप में कार्यरत है । ये अपने पति के साथ चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही रहती थी । अपने भतीजे आशु के साथ जमनिया स्थित घर पर बाइक से जा रही थी । घटना स्थल पर महिला की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने बस के शीशे चकनाचूर चूर कर दिए । वही बस ड्राइवर को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने बस व ड्राइवर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.