एनसीएल खड़िया में स्थानीय युवाओं को दिया जा रहा ड्राइविंग का प्रशिक्षण

Spread the love

आईटीआई दुद्धि के सहयोग से चल रहा प्रशिक्षण, सिम्युलेटर का भी हो रहा इस्तेमाल

सोनभद्र / भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र में निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के तहत स्थानीय युवाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है | यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय कौशल विकास निगम(एनएसडीसी) के नियमानुसार चल रहा है | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित करने हेतु एनसीएल खड़िया क्षेत्र ने आईटीआई दुद्धि के साथ 71.56 लाख के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर  किए हैं | इस एमओयू के तहत खड़िया क्षेत्र के आस पास के 360 युवाओं को कार/टैक्सी चालन में 400 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाना है |
प्रशिक्षण के लिए आधुनिक तरीकों का हो रहा इस्तेमाल

सभी युवाओं को सुरक्षित व प्रभावी प्रशिक्षण देने के लिए सिम्युलेटर जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है |  सिम्युलेटर प्रशिक्षण की एक ऐसी तकनीक है जिसको चलाते हुए प्रशिक्षु ऐसा अनुभव करेंगे, मानो वास्तव में सड़क पर कार चला रहे हों । सिम्युलेटर पर प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत प्रशिक्षुओं को सड़क पर वास्तविक रूप से कार पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वो इस विधा में पारंगत हो आत्मनिर्भर बन सकें |

कुछ सीट अभी भी हैं बाकी, इच्छुक उम्मीदवार जल्द दे सकते हैं आवेदन  

इस कार्यक्रम के तहत अभी तक लगभग 180 युवाओं का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और बचे हुए लोगों का प्रशिक्षण चल रहा है | अभी भी कुछ सीट बाकी हैं जिनपर आवेदन दिया जा सकता है | प्रशिक्षण में इच्छुक स्थानीय युवा आवेदन देने के लिए खड़िया क्षेत्र में सीएसआर विभाग से संपर्क कर सकते हैं | गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजनाएं भारत सरकार की स्किल इंडिया मुहिम के तहत स्थानीय युवाओं को कंप्यूटर, मोटर बाइंडिंग, इलेक्ट्रिशियन,ड्राइविंग, बैग बनाना,हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण, सिलाई कढ़ाई जैसे रोजगारपरक प्रशिक्षण दे रही हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.