स्वच्छ भारत का सपना….. नौगढ़ की महिला प्रधान नीलम ओहरी को मिला सम्मान 

Spread the love

बाघी पंचायत बनी मिसाल : जिला मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

चंदौली / जिले के विकास खंड नौगढ़ की एक महिला प्रधान ने न केवल सम्मान हासिल किया बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया। बाघी पंचायत की महिला प्रधान नीलम ओहरी को  उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

आपको बता दें कि नीलम ओहरी ने स्वच्छता अभियान को केवल एक सरकारी योजना तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे जनांदोलन में परिवर्तित कर दिया। उनके प्रयासों से बाघी पंचायत न केवल बाहरी स्वच्छता में सुधार कर पाई, बल्कि इसने ग्रामीणों के जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाया। स्वच्छता को जन-जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के उनके प्रयासों ने उनकी पंचायत को एक मिसाल बना दिया है। उनके प्रयासों से बाघी पंचायत में स्वच्छता अभियान में नई ऊंचाइयां छुई हैं। 

इस उपलब्धि पर नीलम ओहरी के समर्थकों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनका यह योगदान पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है। उनके कार्य ने महिला नेतृत्व की शक्ति और प्रभाव को पुनः परिभाषित किया है। कार्यक्रम के दौरान यह चर्चा भी रही कि यदि अन्य पंचायत प्रधान भी इसी तरह अपने क्षेत्रों में प्रयास करें, तो जिले का विकास नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है।

अब नीलम ओहरी का नाम न केवल नौगढ़ बल्कि पूरे जिले में एक रोल माडल के रूप में लिया जा रहा है। इस उपलब्धि ने महिला नेतृत्व को एक एक नई पहचान में प्रेरणा दी है। नीलम ओहरी का यह सम्मान उनके अथक परिश्रम और दूरदर्शिता का प्रमाण है। उन्होंने दिखाया है कि सच्चा नेतृत्व वही है, जो हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाए और सामुदायिक विकास को प्राथमिकता दे। उनका यह योगदान पूरे जिले में बदलाव की एक नई कहानी लिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.