डॉ सरिता मौर्य को सहायक जिला आयुक्त भारत स्काउट गाइड बनाया गया 

Spread the love

चहनिया , चंदौली । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था चंदौली के संचालन एवं पर्यवेक्षण को सुचारू रूप एवं सुगम बनाने तथा स्काउटिंग/ गाइडिंग गुणवत्ता के विकास, व्यक्तिगत क्षमता वृद्धि एवं आत्मविश्वास  के लिए जिला संस्था चंदौली के स्काउटिंग गाइडिंग आंदोलन के सुचारू एवं सम्यक संचालन हेतु ऑफिसर ऑफ द डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष निखिल टी.फुंडे जिला अधिकारी चंदौली, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी चंदौली,उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती माया सिंह प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उपाध्यक्ष जयप्रकाश जिला विद्यालय निरीक्षक, उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उसी क्रम में जनपद की समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य प्रबंधक डॉ सरिता पब्लिक स्कूल चहनिया चंदौली को सहायक जिला आयुक्त गाइड नियुक्त बनाया गया।

डॉ मौर्य ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है मैं उसको पूरी ईमानदारी, लगन से पूर्ण करुंगी। स्काउट गाइड के गठन  से समाज को सकारात्मक,अच्छा प्रतिनिधित्व मिलेगा। इस दौरान सविता एस एन वर्मा,गरिमा मौर्य,सुनंदा राय संगीता, मनीष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.