मनोज पांडेय
प्रयागराज। श्री राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सांसद तथा श्रीधाम अयोध्या वशिष्ठ पीठाधीश्वर अनंत श्रीविभूषित डॉ स्वामी रामविलास दास महाराज 13 से 22 मार्च तक हनुमना के हाटेश्वरनाथ की पवित्र धरा पर श्रीमद् वाल्मीकि रामायण की कथा त्रिवेणी में जहां लोगों को गोता लगवाएंगे वहीं अखिल भारतीय रामानुज वैष्णव समिति आचार्यबाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा सनातन धर्म संघ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य के कुशल मार्गदर्शन में मारुती यज्ञ के संयुक्त आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत अनेक वर्षों से हाटेश्वरनाथ मंदिर परिसर में सनातन धर्म संघ द्वारा देश के जाने-माने संतों को बुलाकर कथा त्रिवेणी में समूचे क्षेत्र को गोता लगाने का शुभ अवसर प्रदान किया जाता है। जिसमें समूचे क्षेत्र के हजारों हजार की जनता जनार्दन की सहभागिता से संपन्न होने वाले इस आयोजन में इस वर्ष देश के ख्यातिलब्ध संत श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद वशिष्ठ पीठाधीश्वर डॉ स्वामी रामविलास दास वेदांती जैसे संत के आगमन को लेकर समूचे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण जहां है वही आयोजन की तैयारी को लेकर एक माह पूर्व से ही आयोजन समिति के कार्यकर्ता रात दिन एक कर कार्यक्रम को दिव्यतिदिव्य बनाने में जुटे हुए हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए डॉ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य उपाख्य कौशलजी महाराज ने बताया कि पूज्य महाराज का पदार्पण 13 तारीख को हनुमना की पवित्र धरती पर होगा। जबकि उनके परम कृपा पात्र स्वामी राघवेश दास महाराज अन्यसमस्त परिकरो समेत 12 तारीख को ही पधार रहे हैं अधिक से अधिक लोगों से इस स्वर्णिम अवसर का लाभ लेने की अपील की गई है।