प्रतिभावान, मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी छात्र/छात्राओं को स्मार्ट स्टडी व राईटिंग स्किल का कराया अभ्यास
यूनेस्कों के विश्व धरोहर स्थलों से विभूषित अनेक मन्दिर समूहों पर प्रकाश डालते हुए वैश्विक प्रभावों को किया गया रेखांकित
भदोही – प्रतिभावान, मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी सभी सवर्गो के छात्र/छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दिलाने के क्रम में आज जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने स्थानीय केन्द्र केएनपीजी कालेज में लेखन शैली पर बल देते हुए प्राचीन भारतीय कला व संस्कृति के विभिन्न उपादानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्राचीन भारतीय कला के विविध प्रकारों-स्थापत्य कला, शिल्प कला, विविध कला के अन्तर्गत सभी घटकों पर विस्तार से समझाया।
भारतीय स्थापत्य के विविध अवयव-मन्दिर, स्तम्भ, स्तूप, गुहा, राजप्रासाद के उदभव, क्रमिक विकास व निरन्तरता को भी रेखांकित किया। उन्होंने पाषाण काल के भीमबैठका, वैदिक सामवेद से संगीत कला, मौर्य, मौर्योत्तर, गुप्त एवं पूर्व मध्यकालीन तक विभिन्न कलाओं के शैलीगत विशेषताओं सहित काल क्रमानुसार प्रकाश डाला।
अध्यापन के दौरान उन्होंने यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल से विभूषित अनेक मन्दिरों-खजुराहो मन्दिर स्मारक, पटद्दक्कल मन्दिर समूह, चोलकालीन, तनजौर में विशाल जीवन्त मन्दिर सहित अजन्ता, एलोरा, एलिफेन्टा, गुफा मन्दिर पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति का वैदेशिक प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने डाउट डिस्कशन के दौरान प्रतियोगियों के विभिन्न प्रश्नों, जिज्ञासाओं, समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने पढ़ाई के स्मार्ट तरीके व शार्ट नोटस बनाने की विधा से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने प्रतियोगियों को प्रेरित करते हुए राइटिंग स्किल पर विशेष अभ्यास करने की महत्वा पर बल दिया। मुख्य परीक्षा में राईटिंग स्किल अभ्यास के लाभों व प्रतिफल से छात्रों को रूबरू कराया।