बारा। एनटीपीसी अंता में संविधान निर्माता, भारत रत्न एवं समाज सुधारक बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती धूमधाम से सम्पन्न हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख राजेश भारद्वाज ने अपने संबोधन में बाबा साहब को शत शत नमन करते हुए बताया कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने का उद्देश्य पूरा किया । हम भी उनके जीवन का कुछ अंश अपने जीवन में उतार सकें तो हमारा जीवन सार्थक होगा । उन्होंने बाबा साहब को सामाजिक समरसता के अग्रदूत एवं आधुनिक भारत बनाने वाले महान पुरूष बताया । श्री भारद्वाज ने कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए ।
इससे पूर्व डा0 अम्बेडकर जयन्ती पर आस-पास के राजकीय विद्यालयों में उनके जीवन से संबंधित निबंध प्रतियोगिता रखी गई जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इसके अतिरिक्त एनटीपीसी अंता के अम्बेडकर खेल परिसर में अम्बेडकर स्मृति क्रिकेट प्रतियागिता का आयोजन किया जिसमें महाप्रबन्धक इलेवन एवं अपर महाप्रबन्धक (ओ एण्ड एम) इलेवन की टीमें ने भाग लिया । समस्त निबंध प्रतिभागियों एवं क्रिकेट खिलाड़ियों को महाप्रबन्धक द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए ।
14 अपै्रल, 2024 को बाबा साहब जयन्ती के अवसर पर परियोजना के शाॅपिंग काॅपलेक्स से प्रारम्भ कर अम्बेडकर खेल परिसर तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों भाग लिया । अम्बेडर खेल परिसर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर परियोजना प्रमुख श्री राजेश भारद्वाज एवं श्रीमती सुभा भारद्वाज, अध्यक्षा प्रेरणा महिला मण्डल ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
बाबा साहब की जयन्ती के अवसर पर परियोजना के नेताजी सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का अयोजन किया गया जिसमें देर रात तक श्रोताओं ने कविता के विभिन्न रसों का जमकर लुत्फ उठाया गया वही कवियों द्वारा एक से बढ़कर एक रचनाओं को प्रस्तुत करके श्रोताओं का दिल जीत लिया । एनटीपीसी महाप्रबन्धक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कवि सम्मेलन की शुरूआत की गई । इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी परिवार सहित एवं समस्त किरण कुंजवासी उपस्थित रहे ।