मुख्य सचिव से डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने भेंट की

Spread the love

मुख्य सचिव ने छात्र-छात्राओं को दिया सफलता का मूलमंत्र
लखनऊः
  मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से दिल्ली पब्लिक स्कूल (शहीद पथ) के छात्र-छात्राओं ने लोक भवन में भेंट की। मुख्य सचिव ने छात्र-छात्राओं को सफलता का मूलमंत्र देकर उनको प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि बच्चों की सफलता में अभिभावक एवं शिक्षक का अहम रोल होता है, जहां अभिभावक बच्चों को पढ़ाई के लिये बेहतर माहौल देते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं, वहीं शिक्षक स्कूल में छात्रों को यह बताते हैं कि क्या सही है और क्या गलत। इन्हीं की बदौलत छात्र सफलता की सीढ़ी चढ़ता है।  

उन्होंने कहा कि संकल्प से सिद्धि होती है। अगले 10 वर्षों में स्वयं को कहाँ देखना चाहते हैं, इसके लिये उन्हें लक्ष्य तय कर कार्ययोजना बनानी होगी। तेजी से बदलते भारत में युवा शक्ति के लिये अवसर ही अवसर बन रहे हैं, जिससे वे अपनी क्षमता एवं अभिरुचि के आधार पर अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
 उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुये कहा कि आज हर सेक्टर में कम्पटीशन का दौर है, कम्पटीशन में वही आगे बढे़गा जो अपनी पूरी क्षमता से तैयारी करेगा। सिविल सेवा परीक्षा के लिये स्वयं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक रखें, नियमित रूप से अखबार पढ़ें।
उन्होंने गीता में लिखे श्लोक का जिक्र करते हुये कहा कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सं्गोऽस्त्वकर्मणि।। अर्थात कर्म पर तुम्हारा अधिकार है, कर्म के फलों पर नहीं। इसलिए कर्म को फल के लिए मत करो।
इस मौके पर मुख्य सचिव ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया और उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर एचओडी हिस्ट्री एण्ड पॉलिटिकल साइन्स दुर्गेश शुक्ला, एचओडी ऑफ इकोनॉमिक्स आमिर हुसैन समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.