दहेज हत्या आरोप: घरवालों से फोन पर बात करने के बाद फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

Spread the love

जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली के गद्दोपुर गांव में विवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि रात को बेटी ने फोन पर कहा कि अब मुलाकात नहीं होगी। विवाहिता की 4 माह की छोटी बच्ची भी है। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह है पूरा मामला

मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में विवाहिता अंजलि (21) पत्नी सुदर्शन यादव का अपने कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे शव लटकता मिला। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब अंजलि को किसी बात के लिए आवाज लगाया गया। उसके कमरे से बाहर न आने पर लोगों ने दरवाजा पीटना शुरू किया। 

अंदर से आवाज न आने पर आस-पास के लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो अंजलि का शव फंदे से लटका हुआ था। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतका का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। मृतका की 4 माह की छोटी बच्ची (तृशा) है।

मृतका के दादा बुधिराम निवासी बाकराबाद थाना मछलीशहर ने मड़ियाहूं कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी पौत्री अंजलि पुत्री अशोक की शादी 2022 में मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी सुदर्शन यादव पुत्र केशव प्रसाद के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले आए दिन दहेज उत्पीड़न करते हुए जान से मारने की धमकी देते थे। बताया कि उनकी बेटी ने रात 2 बजे फोन कर बताया था कि अब उनसे मुलाकात नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.