मिर्जापुर/ भारतीय किसान यूनियन एवं अहरौरा डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को दोपहर 12 बजे से अहरौरा बांध स्थित डाक बंगले पर हुई । बैठक के पूर्व किसानो ने हवन पूजन किया।
बैठक में अहरौरा और डोंगिया बाध में पानी की कमी को देखते हुए सोन लिफ्ट चलाकर दोनों बांधों को भरने की मांग की गई ।
किसान नेताओं ने कहा कि कहा कि सोन लिफ्ट का 6 पंप चलाकर डोगिया एव अहरौरा बाध को भर जाए ।बैठक में उपस्थित जूनियर इंजीनियर अहरौरा बाध नरसिंह मौर्य ने किसानों को बताया की अहरौरा बाध में 11.8 फिट पानी है और डोंगिया बाध में 13.2 फिट पानी उपलब्ध है जिसमें से नल से जल की सप्लाई के लिए भी दिया जा रहा है ।
बैठक में किसानों ने हाई लेवल फीडर की सफाई के साथ ही उसमें हो गए लिकेज को बंद कराने और अहरौरा बांध के दोनों में गेट के लीकेज को बंद कराने की मांग किया।अहरौरा मेन कैनाल में सब्जी मंडी के पास गेट का निर्माण कराने के साथ ही अहरौरा बाध मेन कैनाल सहित सभी नहरों की सफ़ाई एव तटबंधों के मरम्मत कराएं जानें की मांग किया।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह ने कहा कि हिनोती माइनर का साइफन टूटा है उसको बनवाया जाए ।इसके साथ ही आनंदीपुर ,कंचनपुर माइनर की मरम्मत एवं साफ सफाई कराई जाए ।प्रहलाद सिंह ने कहा की वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर वनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित अवैध टोल प्लाजा को हटाया जाएं।जनपद के समस्त सहकारी समितियो पर डीएपी ,यूरिया ,पोटाश खाद के साथ ही कृषि रक्षा दवाई उपलब्ध कराया जाए ।
बैठक में पंचम सिंह ,कंचन सिंह फौजी, नाहर सिंह ,रमेश सिंह, स्वामी दयाल ,ओम प्रकाश सिंह ,विजेंद्र सिंह ,वीरेंद्र सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे ।