प्लांट को निर्बाध रूप से चलाने में डॉक्टर्स की भी भूमिका अहम- एन. नागेश
रेणुकूट। हिण्डाल्को ऑडिटोरियम में चिकित्सक दिवस के अवसर पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मुखिया एन. नागेश एवं उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी नागेश तथा क्लस्टर एच. आर. हेड जसबीर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा सिंह, विशिष्ट अतिथि अल्युमिना प्लांट हेड एन.एन. राय, प्रोजेक्ट्स एण्ड सर्विसेज़ हेड विनोद ठाकुर, वरिष्ठ अधिकारी रतन सोमानी एवं उनके परिवार समेत अन्य अधिकारियों ने हिण्डाल्को हॉस्पिटल के उपस्थित सभी डॉक्टर्स का अभिवादन किया तथा रोगमुक्त रहने में चिकित्सकों के योगदान के महत्व को भी बताया।
गौरतलब है कि शनिवार को देशभर में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया गया। इसी क्रम में हिण्डाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ भास्कर दत्ता के निर्देशन में हिण्डाल्को ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सकों एवं उनके परिवार के अभिवादन हेतु अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. दत्ता ने कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों का स्वागत किया तथा डॉक्टर्स-डे क्यों मनाया जाता है इस विषय पर जानकारी साझा की।
श्री नागेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विशेष दिन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है जिन्होंने निश्छल भाव से मरीजों की सेवा की व अभी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा- प्लांट को निर्बाध रूप से चलाने में अप्रत्यक्ष रूप से डॉक्टर्स की भी भूमिका अहम है। डॉक्टर्स ही हैं जो हमारे कर्मचारियों को बीमारी से उठ कर वापस प्लांट लौटने में चिकित्सा के माध्यम से उनकी मदद करते हैं साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में भी दिन-रात की परवाह किये बिना एक पैर पर खड़े रहते हैं।
वहीं मौके पर मौजूद जसबीर सिंह ने कहा जन्म के बाद मृत्यु तक इंसान तमाम तरह की बीमारियों का सामना करता है लेकिन इन रोगों से मरीजों को मुक्त रखने का दायित्व डॉक्टर पूरी कर्तव्यनिष्ठा से जीवन पर्यंत निभाते हैं।
इस अवसर पर एन. नागेश तथा क्लस्टर एच. आर. हेड श्री जसबीर सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिण्डाल्को हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. अजय गुगलानी, डॉ. मोनिका गुगलानी, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. सुरभि, डॉ. मुरली, डॉ. प्रेमलता यादव, डॉ. अभिलाषा, डॉ. रीना चौहान, डॉ. ए.एन पांडेय, डॉ. सुष्मिता पांडेय, डॉ. अभिलाषा, डॉ. पंकज आनंद, डॉ हारिस अंसारी, डॉ. पायल डामोर समेत हॉस्पिटल तथा नगर के अन्य चिकित्सकों- डॉ. डी.पी. सक्सेना, डॉ. एमआर चक्रवर्ती, डॉ. अनिल त्रिपाठी, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. विनोद जायसवाल एवं आईएमए के अन्य डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शोभित श्रीवास्तव ने काफी रोचक ढंग से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हॉस्पिटल प्रशासनिक विभाग के अधिकारी आशीष रंजन एवं अन्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।