अहरौरा, मिर्जापुर/अहरौरा क्षेत्र में स्थित पहाड़ी अंचलों में बाल श्रम रोकने के लिए उत्तर प्रदेश बाल श्रम विरोधी अभियान द्वारा बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल श्रम मुक्त समाज बनाने के गुरुवार को क्षेत्र के घाटमपुर में जन-जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया की अपने बच्चों से बाल श्रम न कराएं बल्कि बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए स्कूल में उनका नामांकन कराएं। ग्रामीण युवा मंच की लीडर अंजू कुमारी ने बताया कि गाँवो को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए युवा मंच की टीम द्वारा सात दिवसीय जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
हमारी टीम सात दिनों में सात गाँवो में जाएगी और लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी की गांव के गरीब अपने बच्चों को बाल श्रम न कराएं और उनको शिक्षित बनाएं ।
अभियान में आसपास के गांवों के 59 से अधिक बच्चो और युवाओं द्वारा सहभागिता किया गया । कारवाँ में संजय कुमार ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है बच्चो को बाल श्रम से बचाना सरकार के साथ साथ हम सब की जिम्मेदारी है । सभी बच्चो को नियमित स्कूल जाना चाहिए माता पिता अपने बच्चो को स्कूल भेजे उनसे काम न कराये। इस अवसर पर सुरज ,संदिप, संजय, धर्मेन्द्र, , सुनिल ,सपना, साधना, राजन ओमप्रकाश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।