एनटीपीसी बीजपुर ने सीएसआर मद से 5 करोड़ की धनराशि से खंता पर्यटन स्थल के विकास के लिए एमओयु पर किया हस्ताक्षर
सोनभद्र। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आज जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की उपस्थिति में छज्च्ब् बीजपुर के साथ खंता पिकनिक स्पॉट के पर्यटन विकास कार्य हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर।किया गया। खंता पिकनिक स्पाट निर्माणाधीन म्योरपुर हवाई अड्डा के पास स्थित है जो आने वाले समय में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
इस मौके एसएस प्रधान जीएम (एडीएम) एनटीपीसी रिहन्द, प्रदीप कुमार डीजीएम एनटीपीसी रिहन्द, नरगिस अंसारी एक्जीक्यिंटिव सीएसआर एनटीपीसी रिहन्द, हरिशंकर गुप्ता यूपीपीसीएल प्रोजेक्ट मैनेजर यूनिट 16 मिर्जापुर, बीके राही यूपीपीसीएल प्रोजेक्ट मैनेजर यूनिट 16 मिर्जापुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/ जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, पर्यटन अधिकारी बृजेश कुमार यादव सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहें।