जनपदवासियों को आपदाओं से बचाव एवं सुरक्षा हेतु प्राथमिक शिक्षकों को “मास्टर ट्रेनर” के रुप में किया गया प्रशिक्षित-जिलाधिकारी
आपदा प्रबंधन सूचना किट एवं आई०ई०सी० मैटेरियल वितरित कर मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण
भदोही / जिलाधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में जनसामान्य को आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भदोही के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल/डिग्री कॉलेज एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 12 मार्च, 2024 से प्रारम्भ हुए जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 14 मार्च तक संचालित रहेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आज दिनांक 12 मार्च को जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों 523 के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा आपदा संबंधित जानकारी, आपदा प्रबंधन चक्र, भारत में आपदा प्रबंधन का तंत्र, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, आकाशीय विद्युत, डूबना, अग्निकांड,बाढ़, शीतलहर, लू सर्पदंश, आधी तूफान, भूकम्प, ओलावृष्टि आदि विभिन्न आपदाओं के समय में क्या करें क्या ना करें के बारे में प्राथमिक विद्यालयों से आए शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।उसके बाद स्वास्थ्य विभाग से आए डॉक्टरों द्वारा आपदा के समय व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार दिया जाता है और सीoपीoआर०आदि के बारे में जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार की आग से होने वाली आपदाओं के बारे में और उस पर काबू करने के लिए “क्या करें, क्या ना करें” के बारे में बताया, साथ ही सिलेंडर की आग को घरेलू नुस्खे से कैसे बुझाए जा सकता है इसके बारे में भी जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, व अन्य मास्टर ट्रेनर एवं आपदा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।