सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में स्थापित विभाग के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा लिया और कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न अनुभागों/विभागों के जिम्मेदारों को बेहतर तरीके से जिम्मेदारी के साथ अपने पटल के कार्यों को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को दिये गये।
जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट गवर्नेन्स कक्ष, राजस्व सहायक अनुभाग कक्ष, ई0आर0के0/आंग्ल अनुभाग कक्ष, कोविड कन्ट्रोल रूम, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र कार्यालय द्वारा कार्यों के सम्पादन की स्थिति का भी जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो जिस पटल का कार्य देख रहा है, पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्यों को पूरा करें, किसी द्वारा दिये गये प्रार्थना-पत्रों को समय से सम्बन्धित को भेजा जाये, जिससे उनके प्रकरणों का निर्धारित समय में निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अनुभागों के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित डॉ0 सुमन कुमार जायसवाल, डॉ0 संजय कुमार सिंह से कोविड इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर के संचालन के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर को 24 घण्टे क्रियाशील रखा जाये, महामारी कोरोना बीमारी से सम्बन्धित किसी भी व्यक्ति को यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो, तो वह इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर के फोन नम्बर-05444-222384 व मोबाइल नम्बर-8840127444 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर निखिल कुमार यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव, नाजिर अमूल कुमार वर्मा सहित अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहें।