डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

Spread the love

मरीजों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करायी जाये उपलब्ध-जिलाधिकारी
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शुक्रवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मरीजों से सीधा संवाद कर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, डीएम ने मरीजों के लिए बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी देखे और उसमें प्रयोग की जा रही सामग्री के सम्बन्ध में भी रसोईयों से जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों को भोजन निर्धारित मीनू व गुणवत्ता के अनुरूप उपलब्ध कराया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये और बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की निगरानी भी समय-समय पर की जाये। जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित डाॅक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों के ईलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और अस्पताल से ही मरीजों के ईलाज हेतु दवा उपलब्ध करायी जाये,
इस दौरान डीएम ने मरीजोें को गंभीर बीमारी के ईलाज हेतु वेन्टीलेटर मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रदान किये, जिससे कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में गंभीर बीमारियों के मरीजों ईलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके, इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जिला संयुक्त चिकित्सालय में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दियें, इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 सुरेश सिंह सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.