लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
चन्दौली । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चंदौली जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जिले के स्वीप आईकॉन राकेश रौशन को जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुन्डे ने गुरुवार को जिला मुख्यालय अपने कलेक्ट्रेट में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चंदौली ने कहा कि राकेश रौशन ने चंदौली का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान दिया था, जिले में ये अच्छा काम कर रहे हैं, जिसके लिए इन्हें सम्मानित किया गया है। मालूम हो कि जिले के चहनियां ब्लॉक के मारूफपुर गांव निवासी राकेश रौशन जनपद के स्वीप आईकॉन हैं। इनके द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 में जिले के दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं, थर्ड जेंडर मतदाताओं के साथ ही सामान्य मतदाताओं को भी रैलीयों, संगोष्ठियों, नुक्कड़ नाटक, सायकिल रैली आदि के द्वारा जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया गया, जिसके परिणाम स्वरूप जिले का मतदान प्रतिशत 60.34 प्रतिशत हुआ, जो सातवें चरण के बारह जिलों में हुए मतदान में सर्वाधिक था। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, निर्वाचन विभाग के प्रधान सहायक हरिकृष्ण मिश्रा, वरिष्ठ सहायक डीपी सिंह, कनिष्ठ सहायक शावेज़, श्याम किशोर त्रिपाठी, भैयालाल आदि लोग उपस्थित थे।