चकिया, चन्दौली । जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार चकिया में किया गया । जिला चंदौली के नवागत जिलाधिकारी ईशा दुहन का चकिया तहसील में प्रथम आगमन रहा इस मौके पर चकिया तहसील से जुड़े सभी लोग व फरियादी तहसील चकिया में मौजूद रहे । सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सभी विभाग के आला अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे । संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 114 शिकायत पत्र मिले जिसमें से 5 शिकायतों का तहसील में ही निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा विभाग के आला अधिकारियों को आदेशित किया गया है की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध गुणवत्ता पूर्ण वास्तविक रुप से किए जाए तथा उससे फरियादी भी संतुष्ट रहें इस पर भी ध्यान रखा जाए । चकिया के लिए शुभ संकेत नवागत जिलाधिकारी ईशा दुहन के तहसील चकिया में प्रथम आगमन पर हुई, झामझम अमृत वर्षा से किसानों के चेहरों पर मुस्कान आया ।