मंडल रेल प्रबंधक ने रेलकर्मियों को दिलायी राष्ट्रीय एकता की शपथ

Spread the love

साथ ही एकता दौड़ का किया गया आयोजन

डीडीयू नगर। राष्ट्र के एकीकरण के सूत्रधार भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती  ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के आलोक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में आज  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम सरदार पटेल का नमन करते हुए मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में बड़ी संख्या में मौजूद रेलकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी। तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेल कर्मियों द्वारा आयोजित एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से शुरू एकता दौड़ में बड़ी संख्या में रेल कर्मियों, स्कूली बच्चों आदि ने हिस्सा लेकर राष्ट्र की एकता को अक्षुण्य बनाए रखने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.