निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से कराएं पूर्ण, बिना कारण रिवाइज स्टीमेट भेजने पर होगी कार्यवाही – मण्डलायुक्त

Spread the love

मण्डलायुक्त ने जनपद सोनभद्र व भदोही में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश 

मिर्जापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में जनपद भदोही एवं जनपद सोनभद्र में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को कार्यो को गुणवत्तापूर्ण व समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यदायी संस्था द्वारा बिना स्पष्ट कारण उल्लेख किए रिवाइज स्टीमेट भेजा जाता है तो जिलाधिकारी जांच कर सम्बन्धित को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं पर टीम बढ़ाते हुए कार्य में प्रगति लाए ताकि ससमय पूर्ण कराया जा सकें। जनपद भदोही में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में जिला ड्रग वेयर हाउस निर्माण के सम्बन्ध में बताया गया कि विद्युत का अवशेष कार्य है जिसे अक्टूबर 2024 के अन्त तक पूर्ण कराए जाने का आश्वासन सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा दिया गया। इसी प्रकार एम0बी0बी0एस0 जिला चिकित्सालय भदोही में स्वतंत्र विद्युत फीडर का निर्माण, सी0एच0सी0 भदोही में 50 सैय्या फील्ड हास्पिटल निर्माण के सम्बन्ध में दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। भदोही में राजकीय पशु चिकित्सालय ज्ञानपुर को तत्काल पूर्ण कर हस्तांतरित कराने का निर्देश दिया गया। जनपद भदोही में जिला कारागार में तीस क्षमता की दो नग बैरक में बताया गया कि कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है नीव स्तर तक कार्य प्रगति पर हैं। पुलिस लाइन भदोही में महिलाओं हेतु 24 क्षमता की हास्टल/बैरक निर्माण तथा पूरूषो के लिए 100 क्षमता के हास्टल बैरक निर्माण कार्य, जिला चिकित्सालय में 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण को दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जनपद भदोही के ही न्यायालय में अधिकारियों के श्रेणी-5 का 18 नग आवास राजकीय पालीटेक्निक भदोही, 18 कोर्ट रूम भदोही, 100 सैय्या संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण सरपतहा ज्ञानपुर, सीतासमाहित स्थल का सुन्दरीकरण, नगर पंचायत ज्ञानपुर नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन के द्वारा निर्माण कार्य, नगर पालिका भदोही में 100 बेड का बालिका छात्रावास, ज्ञानपुर चक सुन्दर एवं हिंचनपुर, त्रिलोकपुर, चकमजूद, दुलमदासपुर सहित अन्य गावों मे चल रही पाइप पेयजल परियोजना निर्माण कार्य सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा कर निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

इसी प्रकार जनपद सोनभद्र के बेलाही पेयजल परियोजना, हर्रा कतरा पेयजल योजना, 48वी0 आई0आर0 वाहिनी सोनभद्र में एम0टी0 कार्यालय/स्टोर एवं गाड़ियों के रखने हेतु 12 गैरेज निर्माण, 48वीं आई0आर0 वाहिनी सोनभद्र में 300 व्यक्तियों रहने हेतु एक बहुउद्देशयी का हाल का निर्माण, सेनानायक के आवास का निर्माण, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोनभद्र का निर्माण कार्य, माॅडल स्कूल नंदना सोनभद्र, ग्राम धनौरा में खाद्य एवं रसद विभाग का गोदाम निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराही सोनभद्र, बेलौरी पश्चिम पट्टी, राजकीय पालीटेक्निक चोपन, कृषि विभाग में मल्टी पर्पज शीड स्टोर एण्ड टेक्नालाजी डिसेमिनेशन सेंटर बभनी, राजकीय इण्टर कालेज घोरावल में 10 जर्जर कक्षा-कक्ष का निर्माण, राजकीय इंलीनियरिंग कालेज सोनभद्र में टाइप-4, टाइप-2 एवं टाइप-2 के आवास निर्माण, थाना हाथीनाला में मुख्य परिचालनिक भवन/अष्टकोणीय भवन, प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य, राजकीय इण्टर कालेज राबर्टसगंज, नवीन आश्रम पद्धति विद्यालय लोढ़ी एवं उम्भा, एकलव्य माॅडल आवासीय  विद्यालय पीपरखाड़ में बालिका छात्रावास सहित अन्य सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की विभागवार/कार्यदायी संस्थावार समीक्षा की गयी तथा सभी कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक मे कार्य मे लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियन्ता लैकफेड अतुल चन्द को प्रतिकूल प्रविष्टि व कार्यदायी संस्था आवास व सिडको को कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त रमेश चन्द्र, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या सहित जनपद सोनभद्र व भदोही के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.