मण्डलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक व एडीईओ के साथ विभिन्न बूथों को किया औचक निरीक्षण

Spread the love

भदोही – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य के साथ जनपद के तीन मतदान केन्द्रो के 12 बूथों का औचक निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। विधानसभा औराई के अन्तर्गत मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज के बूथ संख्या-380, 381, 382, 383, 384, विधानसभा ज्ञानपुर के अन्तर्गत मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय गोपीगंज के बूथ संख्या-383, 384 एवं गुलाबधर मिश्र इण्टर कालेज ज्ञानपुर के बूथ संख्या 378, 379, 380, 381, 382 का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदेय स्थलों पर मीनिमम आधारभूत सुविधाओं-पीने का पानी, शौचालय, व्हील चेयर एवं रैम्प की व्यवस्था, लम्बी लाईन में बैठने की व्यवस्था, स्वयं सेवक, प्राथमिक चिकित्सा किट, प्रतिक्षा स्थल, का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने सभी बूथों पर दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या लेते हुए दिव्यांग मतदाताओं के लिए किये गये विशेष सुविधाओं की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रो के बूथों पर पर्याप्त रोशनी न होना पाया गया। कुछ बूथ कक्षों में बल्ब नही था। कुछ बूथ कक्षों में विद्यार्थी कम रोशनी में पढ़ते पाये गये। मण्डलायुक्त ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र बनाये गये सभी बेसिक विद्यालयों में बल्ब, रोशनी इत्यादि की व्यवस्था को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाय। साथ ही साथ सभी उप जिलाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्टेªट को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रो का एक बार पुनः निरीक्षण कर मतदाताओं को प्राप्त होने वाली आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं को अवश्य सुनिश्चित कर ले।
इस दौरान उप जिलाधिकारी औराई आकाश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी औराई चमन सिंह चावड़ा, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.