क्रेशर प्लांटो से उड़ने वाले धूल गर्दे से परेशान ग्रामीण महिलाओ ने किया प्रदर्शन

Spread the love

नियमित पानी का छिड़काव एव नियम के अनुसार क्रेशर प्लांट चलाने की किया मांग

 अहरौरा, मिर्जापुर/ खनन क्षेत्र के जिगना बगहिया की महिलाओं ने क्रेशर प्लांटो से उड़ते धूल प्रदूषण के विरोध में रविवार को  प्रदर्शन कर नियमानुसार क्रेशर प्लांट चलाने एव नियमित पानी का छिड़काव करने की मांग किया।

जिगना के ग्राम प्रधान राजकुमार  के नेतृत्व में दर्जनो महिलाओ ने खनन क्षेत्र के जिगना बगहिया में क्रेशर प्लांटो से उड़ने वाले धूल गर्दे के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए कहा की धूल गर्दे से गांव में रहना दुश्वार हो गया है।और गर्दे से प्रदूषण फैलने के कारण घरों में लोग  बीमार हो रहे हैं और टी वी तथा दमा के मरीज बन जा रहे हैं। ब्लास्टिंग के प्रदूषण से फसल तथा पेड़ पौधों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि  हमारे गांव में पहाड़ पर होने वाली  ब्लास्टिग  से घर की दिवालो में दरार पड़ जा रहे है ।साथ में धूल गर्दे की वजह से भारी प्रदूषण फैल रहा है। गांव में कई लोग टीबी जैसे गंभीर विमारी से जूझ रहे है ।

खनन कर्ताओं द्वारा कहा जाता है की गांव में विकास कराया जाएगा लेकिन कोई सुविधा गांव को मुहैया नहीं कराया जा रहा है । विरोध करने वाली महिलाओं में निर्मला देवी, शकुंतला देवी,आशा,मीरा,निर्मला, अनीता,मंजू,सुनीता,तारा,सोनी,निर्मला, रेनू,राधिका मौर्य,सीता देवी,सावित्री ,कांति देवी,सुसीला,नजबून ,वेजंती,लीलावती,अनिता, सकुंतला,राधिका, सहित अन्य महिलाए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.